IPL Me Sabse Jyada Wicket? – आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी 2022

आईपीएल का नाम सुनते ही सबके अंदर एक अलग ही जोश दिखती है और आईपीएल का इंतज़ार सभी लोग बेसब्री से करते हैं। इसलिए आज मैं आपको IPL Me Sabse Jyada Wicket किस प्लेयर ने लगाया है उसके बारे में बताने वाला हूँ।

आईपीएल यानी की रनों की बारिश जहाँ केवल हर गेंद पर बॉउंड्री लगाने की प्रयास सभी बैट्समेन की रहती है और वहीँ दूसरी तरफ बॉलर भी अपनी गेंदबाज़ी में कोई कसार नहीं छोड़ते हैं। आईपीएल एक बहुत ही रोमांचक मैच होता है क्यूंकि अंतिम गेंद तक ये बता पाना मुश्किल होता है की कौन सी टीम जितने वाली है।

आप में से ही कई लोग जनाना चाहते होंगे की आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस प्लेयर के द्वारा लिए गए हैं और आप इसके बारे में गूगल में भी सर्च किया होगा। आईपीएल में बोलिंग के कई सारे रिकॉर्ड हर साल बनते और टूटते हैं।

आपने ने भी यही सर्च करके हमारे वेबसाइट पर भी विजिट किये होंगे। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आपको IPL Me Sabse Jyada Wicket किस प्लेयर ने लिए हैं और टॉप 10 बॉलर जिसने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं उन सभी के बारे में सभी जानकारी पता चल सकें।

Table Of Contents

आईपीएल क्या है और कब शुरुआत हुयी? (IPL kya hai)

IPL एक T20 टूर्नामेंट है जिसे हर साल इंडिया में आयोजित करवाया जाता है। इस आईपीएल मैच में भारत के अलावा अन्य देशो के भी कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

आईपीएल की शुरुआत अप्रैल 2008 में की गयी थी और इसकी शुरुआत BCCI और ललित मोदी के द्वारा की गयी थी। आईपीएल का आयोजन हर साल अप्रैल-मई महीनों में किया जाता है।

इस IPL टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेती है और सभी टीम में अलग अलग देश के खिलाड़ी मौजूद होते हैं और जिनमें से ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी ही होते हैं।

IPL ka full form?

IPL का फुल फॉर्म ‘Indian Premier League’ होता है। इसे हिंदी में ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ बोलते हैं।

IPL Me Sabse Jyada Wicket?

आईपीएल शुरू होते ही इंडिया में एक अलग ही माहौल बन जाता है क्यूंकि इंडिया के ज्यादातर लोग आईपीएल देखते हैं और हर जगह आईपीएल ही देखने को मिलता है।

अगर आप आईपीएल देखते होंगे तो आपको पता ही होगा की आईपीएल के हर मैच में कई रिकॉर्ड बनते हैं। कभी रन का रिकॉर्ड तो कभी विकेट का रिकॉर्ड और चौके- छक्के के रिकॉर्ड बनते हैं।

आपने आईपीएल में देखा होगा की हर देश के कोई ना कोई बॉलर बहुत खतरनाक गेंदबाज़ी करता है जिससे अच्छे अच्छे बैट्समेन चकमा खा जाते हैं और बहुत ही आसानी से आउट हो जाते हैं।

आज के इस आर्टिकल में आपको सबसे विकेट लेने वाले प्लेयर के नाम और उसके बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा और साथ ही आपको अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 प्लेयर के नाम भी जानने को मिलेंगे।

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर का नाम?

अब आपको बताते हैं की, साल 2022 के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किन प्लेयर ने लिया था और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 प्लेयर की लिस्ट निचे दी गयी है।

RankPlayerMatchWickets
1Yuzvendra Chahal1727
2Wanindu Hasaranga1626
3Kagiso Rabada1323
4Umran Malik1422
5Kuldeep Yadav1421
6Josh Hazlewood1220
7Mohammad Shami1620
8Rashid Khan1610
9Harshal Patel1519
10Prasidh Krishna1719

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर की लिस्ट? (Top 10 Player)

अलग अलग देश के कई ऐसे प्लेयर जो आईपीएल में बहुत ही शानदार बोलिंग करते हैं जिसके सामने बड़े बड़े बैट्समेन घुटने टेक देते हैं जिनमें कई बॉलर जैसे मलिंगा, बुमराह, हरभजन सिंह, ब्रावो, चहल, आदि का नाम शामिल है।

तो आइए अब जानते हैं आईपीएल के मैच में अभी तक यानी की साल 2022 तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 प्लेयर कौन हैं।

RankPlayerMatchWickets
1Dwayne Bravo161183
2Lasith Malinga122170
3Amit Mishra154166
4Yuzvendra Chahal131166
5Piyush Chawla165157
6Ravichandran Ashwin184157
7Bhuvneshwar Kumar146154
8Sunil Narine148152
9Harbhajan Singh145150
10Jasprit Bumrah120145

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले Top 5 प्लेयर के बारे में?

1. Dwayne Bravo

ड्वेन जॉन ब्रावो का जन्म 7 अक्टूबर 1983 को ट्रिनिडाडियन में हुआ था और ब्रावो एक वेस्टइंडीज क्रिकेटर और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं।

ब्रावो दाहिने हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर हैं और ब्रावो अपनी आक्रामक निचले क्रम की बल्लेबाजी और मैच के अंतिम ओवरों (डेथ ओवर )में अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

ड्वेन ब्रावो आईपीएल में पहले तीन सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस के लिए खेले और साल 2011 की आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदा गया था।

आईपीएल में ब्रावो 183 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2013 में 32 विकेट लेकर लीग के एकल संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने का संयुक्त रिकॉर्ड बनाया था। साल 2013 और 2015 में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए दो बार पर्पल कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने।

2. Lasith Malinga

लसिथ मलिंगा का जन्म 28 अगस्त 1983 को श्रीलंका में हुआ था और मलिंगा श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्हें व्यापक रूप से अब तक के सबसे महान सीमित ओवरों के गेंदबाजों में से एक माना जाता है।

मलिंगा एक दाएं हाथ के के तेज गेंदबाज है जो आमतौर पर एक विशेषज्ञ डेथ बॉलर और अपने विशिष्ट राउंड-आर्म एक्शन के लिए जाने जाते हैं। मलिंगा को “स्लिंगा मलिंगा” के नाम से भी जाना जाता है।

मलिंगा ने 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेला है। वह इस प्रारूप में उनके प्रमुख गेंदबाज बन गए और विकेट लेने के मामले में प्रतियोगिता में अग्रणी गेंदबाज बन गए।

आईपीएल में मलिंगा 170 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। मुंबई टीम के लिए मलिंगा ने कई बार अपनी बोलिंग से हारी हुयी मैच में जीत दिलवाई है।

3. Amit Mishra

अमित मिश्रा का जन्म 24 नवंबर 1982 को उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था और एक भारतीय क्रिकेटर हैं। अमित मिश्रा दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज और दाएं हाथ के पुछल्ले बल्लेबाज हैं।

अमित मिश्रा घरेलू रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेलते हैं और वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में टी20 फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।

17 अप्रैल 2013 को आईपीएल के सीजन 6 में उन्होंने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली और इस हैट्रिक के साथ, वह आईपीएल इतिहास में तीन हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

आईपीएल में अमित मिश्रा 166 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। इन्होंने आईपीएल में कई अलग अलग टीम की तरफ से खेला है।

4. Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरयाणा, भारत में हुआ था और चहल एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। युजवेंद्र चहल लेग स्पिन गेंदबाज के रूप में व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।

चहल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। वह दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और चहल टी20 इतिहास में 6 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले भारतीय थे।

युजवेंद्र चहल आईपीएल में मुंबई, बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल चुके हैं। साल 2022 आईपीएल में चहल को राजस्थान रॉयल्स टीम ने ख़रीदा था।

आईपीएल में युजवेंद्र चहल 166 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। अपनी शानदार स्पिन बॉल से अच्छे अच्छे बैट्समेन को चकमा दे देते हैं।

5. Piyush Chawla

पीयूष चावला का जन्म 24 दिसंबर 1988 को उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था और पीयूष चावला एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेला है।

पीयूष चावला भारत की अंडर-19 टीम और मध्य क्षेत्र के लिए भी खेल चुके हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट में लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है।

चावला ने साल 2008 से 2013 तक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की तरफ से खेला है। उन्होंने कोलकाता और चेन्नई टीम की तरफ से खेला है और आईपीएल में चावला 145 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवे गेंदबाज हैं।

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ आपको मेरे द्वारा लिखा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर के बारे में बताई गयी सभी जानकारी अच्छी लगी होगी।

अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो आगे और भी पढ़ते रहें और हमारी साइट mycricnews पर विजिट करते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ भी यह जानकारी जरूर शेयर करें।

Read Also –

Leave a Comment